आजकल वाहनों में आग लगने की घटनाएं बहुत कम होती जा रही, चाहे हो पेट्रोल की हो या बैटरी की हो, हम सतर्कता तो रख सकते है लेकिन बच नहीं सकते है क्युकी ये घटनाये घटने से पहले सुचना नहीं देती है।
इटावा मे फ्रेंड्स कालोनी मे एक इलैक्ट्रिक स्कूटी मे आग लग गयी इटावा फ्रेंड्स कालोनी थानाक्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक गोपाल अवस्थी ने एक साल पहले करीब एक लाख रुपये कीमत की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदा थी बैटरी चार्ज करते समय अचानक स्कूटी में आग लग गई और धुआं उठने लगा। आग लगने घर मेें अफरा-तफरी मच गई।
स्कूटी पर बालू और पानी डालकर आग काबू पाया। गोपाल अवस्थी ने बताया कि दोपहर में स्कूटी को चार्ज कर रहे थे तभी आग लग गई।जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर फेमस होते जा रहे एचआर खतरा भी उतना बढ़ रहा हे स्कूटी की बैटरी के अंदर का तापमान एक रासायनिक प्रतिक्रिया के काफी अधिक बढ़ जाता है और बदले में अधिक गर्मी पैदा करता है, जिससे आग लग जाती है ऐसी सावधानी जरूरी हे नही तो कभी भी हादसा हो सकता हे