उत्तर प्रदेश के इटावा। डीएम-एसएसपी सभी विभागों के अधिकारियों के साथ देर शाम शहर का भ्रमण करके लोगों की समस्याएं सुनीं। नालियां साफ न होने, बिजली के खंभे तिरछे होने समेत कई समस्याएं लोगों ने बताईं। इस पर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम अवनीश राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा पक्का बाग तिराहा से रामलीला रोड, सिंधी मार्केट, तहसील चौराहा से पचराहा होते हुए टिक्सी मंदिर तक पैदल भ्रमण किया। रामलीला रोड के दक्षिण की तरफ नालियों में गंदगी की लोगों ने शिकायत की। इस पर डीएम ने ईओ को साफ-सफाई के निर्देश दिए। विष्णु नगर में एक खंभा तिरछे होने की शिकायत पर डीएम ने अधिशासी अभियंता को तत्काल सही कराने के लिए निर्देशित किया।