उत्तर प्रदेश के इटावा। शहर जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों की लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को लापरवाह बैंकों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम अवनीश राय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कुछ बैंकर्स के अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने जिला अग्रणी प्रबंधक को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिन बैंकों का कम प्रतिशत है। उनसे लिखित में जवाब लिया जाए। निर्देशित करते हुए कहा कि पीएमजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना) में विगत वर्ष स्टेट बैंक में कोई कार्य नहीं किया गया था। डीएम ने चेताते हुए कहा कि इस वर्ष ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी कार्य दिसंबर तक पूर्ण करा लिए जाएं। उन्होंने माटीकला की योजना में खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। हथकरघा, बुनकर योजना के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इसमें पाया गया कि सेंट्रल बैंक में सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। इसे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने डीडीओ को बैंकर्सो के आरएम को पत्र लिखकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में समस्त डाटा के साथ सभी बैंकर्स उपस्थित हों। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी