उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को तीमारदार से मेडिकल स्टोर से दवाएं मंगाए जाने के मामले को डिप्टी सीएमओ ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने संबंधित डॉक्टर व कर्मचारी को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, तबसे जिला अस्पताल में खलबली मची है। सीएमएस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
रविवार को जसवंतनगर के गांव मलाजनी निवासी शिवशंकर अपनी पत्नी काजल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए थे। आरोप है कि इमरजेंसी में उसे किसी व्यक्ति ने दवाएं बाहर से लाने की सलाह दी थी। पीड़ित के अनुसार, 1400 रुपये दवाएं हुई थीं, लेकिन मेड़िकल स्टोर संचालक ने 1221 रुपये लिए थे।इस मामले में सोमवार को जिला अस्पताल के सीएमएस ने इमरजेंसी में तैनात एक स्टाफ नर्स को हटाकर उसे नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। इमरजेंसी में बाहर से लेकर अंदर तक लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं, इसे लेकर चर्चा है कि कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।मामले की जांच डॉ.आरके सिंह व नर्सिंग अधीक्षक राजकुुमारी कर रहीं हैं। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। – डॉ.एमएम आर्या, सीएमएस, जिला अस्पताल