इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा के जसवंतनगर कस्बे मे फिर से शादी मे लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया फिर से एक बार नाचने व शराब पीकर हँगामा करना अब आम बात हो गयी हे इसमे चाहे किसी की जान जाए या किसी की बेटी की इज्जत इससे आज के युवाओ का कोई लेना देना नहीं शिकोहाबाद के मलिखानपुर गांव निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह गांव के ही अमर सिंह के पुत्र शिवा की बरात में शामिल होने जसवंतनगर के एक रिसोर्ट आए थे। पुत्र देशदीप कुमार, कुलदीप कुमार, चचेरा भाई रिंकू और भतीजा पंकज भी साथ आए थे।
बरात के दौरान उनके ही गांव के सुमित कुमार, यशपाल निवासी कोलामई थाना मटसेना फिरोजाबाद, अनुज निवासी अजनोरा गांव थाना जसवंतनगर व दो अन्य लोगों ने पुत्र देशदीप के साथ मारपीट कर दी। देशदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि देशदीप के गले से सोने की जंजीर, अंगूठी व पर्स में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल देशदीप को शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां हालत खराब होने पर उसे फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे देशदीप की मौत हो गई।
थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया जांच में पता चला है कि डीजे पर डांस के दौरान झगड़ा हुआ था। पीड़ित पक्ष पुलिस को बिना सूचना दिए घायल युवक को अपने साथ ले गए थे। जानकारी मिली है फिरोजाबाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे