इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे भरथना। नगर के मुख्य बाजार के जर्जर तारों को बिजली विभाग की ओर से बदलवा दिया गया है। इससे व्यापारियों को खासी राहत मिली है। अब बार-बार फॉल्ट होने से आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी। नगर के मुख्य बाजार सराय रोड, मीणा बाजार, हनुमान गली व चूड़ी वाली गली में काफी समय से जर्जर तार दुकानदारों और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए थे। व्यापारियों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए अमर उजाला ने 20 दिसंबर के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेकर बिजली विभाग ने नई एलटी लाइन बिछवाने का काम शुरू कराया। कुछ स्थानों पर लाइनें बदल दी गई हैं और कुछ स्थानों पर काम तेजी से चल रहा है। नई लाइन बिछने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।
कपड़ा दुकानदार राजकुमार ने बताया कि दुकान के सामने से गुजरी एलटी लाइन जर्जर हो चुकी थी। दिन में कई बार फाल्ट होते थे। नई लाइन लगने से अब यह समस्या नहीं होगी। फोटो स्टूडियो संचालक अरविंद कौशल ने बताया कि जर्जर एलटी लाइन से हमेशा हादसे की आशंका रहती थी। नई लाइन बिछने से आए दिन होने वाले फाल्ट से निजात मिलेगी। कपड़ा दुकानदार आयुष दीक्षित ने बताया कि हनुमान गली सकरी होने से फाल्ट होने पर अफरा-तफरी मच जाती थी। कई बार दुकानदार और राहगीर चुटहिल भी हो चुके थे। सभासद प्रवेंद्र यादव पम्मी ने कहा कि देर से सही लेकिन बिजली विभाग ने समस्या को संज्ञान आखिरकार लिया। सराय रोड, मीणा बाजार, हनुमान गली की लाइन बदल गई है