उत्तर प्रदेश के इटावा के नगर पालिका इटावा को नगर निगम बनवाने और इकदिल को ब्लाक बनाने की मांग करते हुए सांसद ने मुख्यमंत्री को छह विकास के काम कराने का प्रस्ताव भेजे हैं। इनको स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद है। सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें जिले के छह प्रमुख कामों को कराने के प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें भरथना से सिंडौस तक सड़क का चौड़ीकरण कराने, नई इकदिल को ब्लॉक बनाने, शहर का लाइन पर एरिया के जल निकासी हेतु नया चौड़ा नाला बनवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बारिश से पहले शहर के लिए जलभराव की सबसे बड़ी समस्या बने मैनपुरी अंडरपास पर टिनशेड पड़वाने की आवश्कता बताई। उन्होंने बताया कि इसके बिना बारिश के दिनों में लोग काफी परेशान रहते हैं। शहरवासी तीन किलोमीटर घूमकर मैनपुरी रोड पर पहुंच पाते हैं। साथ ही उन्होंने शहर के विकास के लिए नगर पालिका परिषद इटावा को नगर निगम बनाने की भी मांग की। इसमें इकदिल और बसरेहर कस्बे को जोड़ने का प्रस्ताव भेजा है। साथ ही जल्द से जल्द पचनद बांध परियोजना को भी पूरा कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह छहों प्रस्ताव पास होने के बाद जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।