इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे अधिकारियों कि अध्यक्षता मे हुई बैठक मे आईटीआई ओर पोलिटेकिनिक कौर्स मे ओर ट्रेडे बढ़ाने कि मांग कि गयी हे इटावा। उद्योग बंधु की बैठक में जिले के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्सटाइल ट्रेड शुरू कराने की मांग उद्यमियों ने उठाई। कहा कि ओडीओपी से जुड़े टेक्सटाइल उद्योग की ट्रेड न होने से जिले में हुनरमंद कर्मचारियों का संकट है। सीडीओ अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों की कम अप्रेंटिसशिप पर नाराजगी जताई।
इस पर उद्यमियों ने बताया कि ओडीओपी में जिले के टेक्सटाइल को शामिल किया गया है। छोटे-बड़े उद्यम भी सबसे ज्यादा इसी से जुड़े हैं। उद्यमी भारतेंदु भारद्वाज ने बताया कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक में टेक्सटाइल ट्रेड न होने की वजह से तकनीकी कर्मचारी नहीं मिल पाते हैं। फिटर, इलेक्टि्रशियन आदि से जुड़े उद्योग जिले में न होने की वजह से इस ट्रेड के लोगों की जरूरत नहीं है। उन्होंने टेक्सटाइल की शुरुआत कराने की मांग की। सीडीओ ने इसके लिए शासन को पत्र लिखवाने का आश्वासन दिया गया हे