उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा भरथना के पदाधिकारियों व युवाओं ने भरथना रेलवे स्टेशन पर नीलांचल, नेताजी, नॉर्थईस्ट व प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस के ठहराव समेत कोरोना काल से बंद ट्रेन के ठहराव की पुनः बहाली की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा। रविवार को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन पत्र ऑन ड्यूटी रेलवे स्टेशन मास्टर रमनदीप को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि भरथना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर चावल, तंबाकू, घरेलू मसाले व सराफा व्यापारियों कोलकाता, भुवनेश्वर, देहरादून, जालंधर, जम्मू, हरिद्वार व अंबाला समेत उत्तर-पूर्व राज्यों में आना जाना रहता है। कोरोना काल से रोकी गई महानंदा, लिंक संगम, मुरी एक्सप्रेस का पुनः ठहराव बहाल किया जाए। जनहित में नई ट्रेन नेताजी, नीलांचल, नॉर्थईस्ट व प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए। जिससे क्षेत्र के व्यापारियों समेत आम लोगों को रेल आवागमन की सुविधा मिल सके। इसके अलावा भरथना मालगोदाम रेल लाइन रिक्त रहती है जिस पर भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का भरथना तक मार्ग विस्तारीकरण किया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों में शाखा भरथना की बीके अनीता, बीके अंजली, बीके संदीप, बीके रवींद्र, बीके कमला, गौरव सिंधी, आनंद शर्मा, निखिल पोरवाल, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।