इटावा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के इटावा मे आज की युवा पीढ़ी नई तकनीकी को ज्यादा पसंद कर रही हे एलेक्ट्रोनिक वाहनो की खूब बिक्री हो रही हे दूसरा ये भी हे पेट्रोल भी मंहगा हे अब जो लोग गाड़ी ले रहे हे वो एलेक्ट्रोनिक ही ले रहे हे पेट्रोल और सीएनजी के दामों में तेजी की वजह लगातार इलेक्ट्कि वाहनों की मांग बढ़ रही है। जिले में पिछले एक साल में लगभग डेढ़ हजार इलेक्टि्क वाहन खरीदे गए हैं। इनमें से स्पीड वाले करीब एक हजार वाहनों को परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया गया है। इस वाहन से जहां लोगों को रोज के खर्च से राहत मिली है।
परिवहन विभाग भी इन वाहनों की बिक्री से उत्साहित है। पर्यावरण को बचाने और पेट्रोल, सीएनजी, डीजल की खपत को कम करने के उद्देश्य से सरकार का इस समय इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री पर जोर है। इलेक्टि्रक वाहनों को बनवाने के लिए कंपनियों को कई तरह की रियायतें देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उधर, खरीदने वाले ग्राहक को भी सरकार की ओर से पंजीकरण में टैक्स की पूरी माफी दी जा रही है। वहीं कार खरीदने पर अनुदान की सुविधा मिल रही है। ऐसे में इलेक्टि्रक वाहनों की ओर लोगों की रुचि बढ़ रही है। जिले में एक साल में कुल डेढ़ हजार वाहन खरीदे गए हैं। इनमें से करीब पांच सौ वाहन कम स्पीड वाले हैं। जिनके पंजीकरण की जरूरत नहीं होती। वहीं करीब एक हजार वाहनों का पंजीकरण कराया गया है।