उत्तर प्रदेश के इटावा। भरथना। चकरोड पर मिट्टी डालने समय मनरेगा मजदूर की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। क्षेत्र के रमायन गांव में मजदूर फूल सिंह (58) शनिवार की दोपहर चकरोड पर मिट्टी डाल रहे थे। पुत्र चंद्रेश व सुनील ने बताया कि दोपहर दो बजे तक पिता के घर न लौटने पर तलाश की तो निर्माणाधीन चकरोड पर मृत पड़े मिले। नकदीक ही साइकिल व फावड़ा भी पड़ा था। मौके पर मौजूद प्रधान के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि बंबा किनारे निर्माणाधीन चकरोड पर पिछले छह दिन से मिट्टी डालने का काम चल रहा है। शनिवार को 23 मजदूरों ने सुबह 11 बजे तक काम किया था। सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश यादव, एसआई पूर्णा तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे