इटावा मे एक किसान की सड़क हादसे मौत हो गयी इटावा –बरेली हाइवे पर दुकान के सामने हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। इटावा-बरेली हाईवे पर खोखे से टकराकर डंपर पलट गया। उसमें भरी गिट्टी श्रमिक पर पलट गई।बेवर जा रहा डंपर बहादुरपुर पड़ाव गांव के पास सड़क किनारे रखे खोखे में टक्कर मारकर पलट गया। इससे गिरी गिट्टी के ढेर में शिवराजपुर नगला हुल्ली के बृजलाल सिंह (50) दब गए। सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो जेसीबी बुलवाकर गिट्टी हटवाई। करीब पौन घंटे बाद बृज को गंभीर हालत में बाहर निकाला पाया। उन्हें सीएचसी ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी सांसें थम गईं। बृजेश निवासी ग्राम समना जिला भिंड मध्यप्रदेश और दुकानदार टीकाराम निवासी ग्राम बहादुरपुर पड़ाव घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर तीन बजे मृतक के परिजनों ने शव को बरेली हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे बाद परिजनों ने शव हाईवे से हटाया उन्होंने तत्काल मुआवजा देने की मांग की। तब जाकर परिजन शांत हुए ओर जाम खुलवाया गया पुलिस जांच मे जुटी हे