उत्तर प्रदेश के इटावा बकेवर। नवीन मंडी में रविवार रात पिकअप चालक पर बदमाश ने लोहे की रोड से जानलेवा हमला करके पिकअप लूट लिया। हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पिकअप लूटकर भाग रहे बदमाश ने जबर सिंह कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार में टक्कर मार दी। लोगों के घेराव करने पर बदमाश पिकअप छोड़कर फरार हो गया। चोयतराम मंडी के पास राजेंद्र नगर थाना इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी पिकअप चालक मनोज खटीक ने बताया कि वह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना स्थित नवीन फल मंडी से आम लोड करने आया था। रविवार रात कश्मीर फ्रूट कंपनी के बाहर पिकअप में सो रहा था। रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे बदमाश ने पिकअप की खिड़की खोलकर कागज आदि सामान निकालने लगा। चालक ने जब नीचे उतरकर विरोध किया तो उसने हाथ में लिए लोहे की रॉड से हमला करके चालक गंभीर रूप से घायल कर दिया। चालक को होश आने पर बदमाश पिकअप व उसमें रखा मोबाइल लूटकर फरार हो गया। चालक घायल हालत में मंडी गेट पर पहुंचा वहां पर मौजूद गार्ड के मोबाइल से 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। लूट की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव ने घायल चालक से घटना की जानकारी की। थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ जानलेवा हमला और लूट की रिपार्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। कार मालिक ने लुटेरे को पहचाना, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद चालक से पिकअप लूटकर भाग रहे बदमाश ने फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के जबर सिंह कॉलोनी में रविवार रात करीब ढाई बजे बृजनंदन सिंह के घर के बाहर खड़ी उसकी कार में टक्कर मार दी। आवाज सुनकर पड़ोसी भोला शंकर ने बृजनंदन को बुलाया। विरोध करने पर बदमाश ने कार मालिक बृजनंदन पर लोहे की रॉड से हमला करने का प्रयास किया। तब तक मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए। सभी ने बदमाश को पकड़ने के लिए पीछा किया तो वह अपने घर की तरफ भाग गया। मोहल्ले को लोगों ने बदमाश को पहचान लिया। बृजनंदन ने दीपांशू चौधरी निवासी लक्ष्मण कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि आरोपी पर लूट और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी तलाश में टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गेट पर तैनात रहते चौकीदार, परिसर में चौकी होने के बाद भी हुई वारदात सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने का दावा मंडी प्रशासन करता रहता है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के अंदर एक चौकी भी बनी हुई है। इसके बावजूद वारदातें होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मंडी परिसर में प्रवेश के लिए दो गेट हैं। इनमें से एक गेट बंद रहता है। एक से ही आवागमन होता है। आवागमन के लिए खुले गेट पर दो-दो गार्ड दिन और रात में लगाए जाते हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चौकी भी बनी हुई है। वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता करके और विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके और कड़े इंतजाम किए जाएंगे। बता दें कि लगभग एक माह पहले मंडी परिसर में बने गेस्ट हाउस से अस्सी हजार रुपये की चोरी होने की भी घटना हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे