उत्तर प्रदेश के इटावा। चकरनगर। भरेह थाना क्षेत्र के गढ़ाकास्दा निवासी ओम नारायण की पुत्री पूनम (20) मंगलवार करीब शाम चार बजे घर से थोड़ी दूरी पर दूसरे सूनसान मकान में कमरे में पंखे की कुंडी से पर लटकी मिली। युवती के छोटा भाई रामू अपनी बहन को ढूंढता हुआ पहुंचा तो उसने शव को लटका देख परिजनों को सूचना दी।और गांव वाले भी एकत्रित हो गए। मृतका के माता पिता शहर में मजदूरी करने गए थे। गढ़ाकास्दा में युवती का शव घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया घटना के समय कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले छानबीन कर रही हे