उत्तर प्रदेश के इटावा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की पुत्रियों की शादी के लिए 21 हजार रुपये प्रदान करेगी। यह प्रस्ताव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ता कल्याण निधि समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया है। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में अधिवक्ता कल्याण निधि की बैठक दो दिन पहले की गई।
संचालन महामंत्री राजेश कुमार यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि ऐसे अधिवक्ता जो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नियमित सदस्य हैं। डीबीए की ओर से जारी वकालतनामा एवं पर्चा एडवोकेट का उपयोग करते हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से संचालित अधिवक्ता कल्याण निधि के सदस्य हैं।
उन अधिवक्ता को पुत्री की शादी के लिए 21 हजार रुपये डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा की ओर से दिए जाएंगे। यह योजना 22 नवंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगी। बताया कि ऐसे अधिवक्ता जो बेटी की शादी कर रहे हैं। वह समस्त औपचारिकता पूर्ण कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बैठक में अरविंद प्रताप सिंह, सत्येन्द्र पाल सिंह यादव, राजू यादव,रीना यादव, भुवनेश यादव, प्रदीप कुशवाह, वीर प्रकाश, काली चरन वर्मा, शोभा राम शाक्य आदि मौजूद रहे।