इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे नगर पालिका की बोर्ड बैठक में गुरुवार को सड़क और सार्वजनिक शौचालयों का मुद्दा छाया रहा। कुछ सभासदों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़कें नहीं बनवाई जा रहीं। चेयरमैन ने सभी काम जल्द कराने का आश्वासन दिया। 2024-25 में 1.29 अरब का बजट पेश किया गया। इसमें 60 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1.10 लाख का घाटा दिखाया गया। गुरुवार को नगर पालिका में चेयरमैन ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें ईओ विनयमणि त्रिपाठी ने पिछले वर्ष कराए गए काम गिनाने के साथ ही उन पर आए खर्च और पालिका की कमाई का विवरण दिया। इसके बाद सभासदों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
गाड़ीपुरा की सभासद फिरदौस बेगम ने कहा कि उनके वार्ड की अधिकांश सड़कें खराब हैं। कई बार ईओ के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सड़कें नहीं बनीं। वहीं उन्होंने स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। अकालगंज सभासद शरद बाजपेयी ने व्यापारियों व आम जनमानस के लिए सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था कराने, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की कमी से बाजार आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या होती है। सभी वार्डों में वाटर कूलर रखने की मांग की। वहीं, अजीत नगर के सभासद सुनीत दत्त अंबेडकर ने पिछली बार दिए गए प्रस्तावों पर काम न होने पर नाराजगी जाहिर की।
कहा कि पिछली बार उन्होंने बंगाली कॉलोनी में बने कांशीराम पार्क का सुंदरीकरण कराने और शहर में स्थित बाबा साहेब की मूर्तियों का सुंदरीकरण कराने की मांग की थी। जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने नियमित सफाई कर्मचारी न आने की भी बात कही। इस पर ईओ ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। सभासद सचिन कठेरिया ने भी सड़कें न बनने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि पिछली बार की बोर्ड बैठक में भी मामला उठाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि बैठक में कुछ सभासदों ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने और रोशनी के बेहतर इंतजाम पर धन्यवाद भी दिया।