उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मारने के बाद जयपुर जाने के लिए खड़ी ट्रैवलर्स की स्लीपर बस में टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि बस में सवार पांच यात्रियों समेत नौ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन की हालत खराब होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।रविवार रात करीब सवा नौ बजे कानपुर के फजलगंज से सवारियां लेकर चली निजी ट्रैवलर्स की स्लीपर बस मंडी गेट के ऊपर बने कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे किनारे सवारियां लेने के लिए खड़ी थी। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने जसवंतनगर की ओर जा रहे ऑटो में टक्कर मारने के बाद बस में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से लगभग 20 मीटर आगे खड़ी बाइक और स्कूटी भी चपेट में आ गए। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि करीब नौ लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक शिनाख्त विजय निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी थी। वहीं घायलों बस में सवार बस में सवार नरेंद्र निवासी इटावा, संजीव निवासी झुनझुनू राजस्थान, अनुज निवासी अच्छलदा जिला औरैया, भरत कुमार निवासी पाली राजस्थान, अनिल सिंह निवासी पाली राजस्थान, ऑटो सवार शिवनाथ, बाइक सवार अजीत भदौरिया, उसका भाई अभिषेक निवासी छिपैटी, पुलकित निवासी छिपैटी घायल हो गए। अजीत को जयपुर जाने के लिए अभिषेक और पुलकित बस में बैठाने के लिए आए थे। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। कंटेनर को कब्जे में ले लिय गया है। एक शव की शिनाख्त हो गई है। दूसरे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे