उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे दो सप्ताह से मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव, कभी बदली व हल्की बारिश और कभी धूप के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 100 बीमार बच्चे आ रहे हैं। जो खांसी, जुकाम, बुखार व डायरिया से ग्रसित हैं।वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.पीके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उन्होंने 65 बच्चों को देखा। इनमें बुखार, जुकाम, खांसी व डायरिया के मरीज अधिक रहे। कहीं न कहीं मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं। दिन में बदली और हवाएं चलने से शाम को ठंडक हो जाती है। ऐसे में ठंडा खाने से भी बीमारियां घेर रही हैं।डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए बाजार की चीजें न खाने दें। घर में भी उन्हें बासी खाना न दें। फ्रिज की निकली चीजें न खिलाएं। पानी भी ठंडा न पीने दें। घर में यदि एअरकंडीशनर व कूलर चला रहे हैं तो उन्हें रात में बंद रखें। पंखा भी हल्का चलाएं। बच्चों को मच्छरदानी के अंदर सुलाएं। बच्चो का ध्यान रखे उनकी देखभाल करे