उत्तर प्रदेश के इटावा मई महीने में भी मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। पूरे महीने में जनपद में पांच बार बारिश हो चुकी है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आने की वजह से एक दो दिन जरूर भीषण गर्मी से राहत मिल जाती है। लेकिन जल्द ही तेज धूप के बाद तापमान बढ़ते ही भीषण गर्मी अपनी पकड़ बनाना शुरू कर देती है। ऐसे में मौसम का जो पूर्वानुमान है उसके अनुसार पांच दिन बदली रहने की संभावना है। शुक्रवार व शनिवार को बारिश होने के बाद दो दिन से बारिश नहीं हुई, लेकिन सुबह धूप के दौरान हवाएं चलने की वजह से तापमान में जरूर कुछ कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुबह से लेकर दोपहर तक हल्के बदली की वजह से धूप का असर कम रहा, लेकिन शाम होने पर बदली हो गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। गत तीन मई को बारिश होने के करीब दो सप्ताह बाद बारिश हुई थी। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से लेकर 44 डिग्री तक जा पहुंचा था। एक सप्ताह बाद 26 व 27 मई को सुबह हुई बारिश के कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया था। भले दो दिन से बारिश नहीं हुई, लेकिन कभी मौसम साफ तो कभी बदली का दौर बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन पांडेय के अनुसार अगले पांच दिन तक हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश होने संबंधी कोई पूर्वानुमान नहीं है।