उत्तर प्रदेश के इटावा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के पास अब 15 तक का मौका है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।शहर में संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए 75, यांत्रिक आरएसी के लिए 75 और डेयरी ट्रेड के लिए 75, कुल 225 सीटें हैं। इसमें दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। अभी तक राजकीय पॉलिटेक्निक की ओर से एक मई आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन यूपी बोर्ड का परिणाम देरी से आने की वजह से कई छात्र-छात्राएं आवेदन करने से वंचित रह गए थे। ऐसे में प्रबंधन की ओर से इसकी तारीख बढ़कार 15 मई कर दी गई है।ऑनलाइन आवेदन के बाद एक से छह जून के बीच संयुक्त परीक्षा होना प्रस्तावित है। मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा। प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं के पास अच्छा मौका है।वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को तीन सौ रुपये और एससी व एसटी के छात्र-छात्राओं को 200 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी।