इटावा लुधियानी गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य व भाजपा नेता सुरेश कुमार रावत ने बताया कि छोटा बेटा छत पर और बड़ा बेटा घर के बाहर सो रहा था। रात में दीवार के सहारे चोर उनके घर की छत पर चढ़ गए और आंगन में दाखिल हो गए। चोरों ने बक्सों के ताले तोड़ दिए और सोने का हार, तीन मंगलसूत्र, नौ अंगूठी, एक-एक जोड़ी झुमकी और कुंंडल व 40 हजार रुपये चुरा ले गए। जेवर की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। इटावा मे दूसरी जगह भी घटना को अंजाम दिया
नगला मरदान निवासी शिक्षामित्र सुरेंद्र सिंह के घर रविवार रात चोर दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए। ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ दिया। नकदी और जेवर चोरी कर लिए सोमवार सुबह हुई। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दो हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोर ले गए हैं। चोर पड़ोसी दीपक के घर मेंं भी घुसे और साढ़े तीन हजार रुपये, मोबाइल चार्जर चोरी कर ले गए।