उत्तर प्रदेश के औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला रमी निवासी वीनेश कुमार ने बताया कि आठ अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे उसे कुदरकोट बहवा से किसी अमित ने फोन किया। उसने सैफई मेडिकल कॉलेज से मरीज को लिवाने के लिए कार बुकिंग की बात कही चालक दिनेश कुमार कार से अमित के बताए युवक को कार में बैठाकर पीजीआई पहुंचा। आरोप लगाया कि युवक ने दिनेश को जूस में कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। युवक उसकी कार लूटकर फरार हो गया। होश में आने पर दिनेश ने सूचना पीजीआई पुलिस चौकी पर दी। पुलिस लगातार जांच का हवाला देकर टरकाती रही। मामले की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज को सौंपी गई थी चालक को नशीला जूस पिलाकर घटना को अंजाम दिया। मामले की जांच चल रही हे