उत्तर प्रदेश के इटावा मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रम्पुरा गांव के पास चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा कर हाईवे से नीचे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार परिवार के किसी सदस्य को काई खरोंच नहीं आई। कार चालक का कहना है कि लड्डू गोपाल साथ में थे जिनकी वजह से उनका परिवार सुरक्षित है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर रम्पुरा गांव के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे से नीचे उतर गई। कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। हादसे में कार चालक सुजीत कुमार पत्नी सुजाता व बेटी लावण्या निवासी खजांची हाट थाना खजांची पूर्णिया बिहार को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना पर पहुंची कुदरैल एक्सप्रेसवे पुलिस कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और यूपीडा एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार किया गया। कार को क्रेन की मदद से पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई थीं। कार चालक सुजीत कुमार ने बताया कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार चल रही थी। अचानक झपकी आने से कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उनकी पत्नी सुजाता लड्डू गोपाल को गोद में लिए बैठी थी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार किसी को खरोंच तक नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे