उत्तर प्रदेश के इटावा। शहर से लेकर कस्बों तक नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी। जगह-जगह निकले रोड शो और रैलियों से पूरे दिन जमा की समस्या बनी रही। दिनभर लोग जाम से जूझे।नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में कई दिनों से चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के से लेकर सभासद पद के प्रत्याशी तक पूरी दम लगाए हुए हैं। 11 मई को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम प्रचार थम गया। ऐसे में अंतिम दिन सुबह से ही प्रत्याशियों ने कमर तोड़ ताकत लगा दी। शहर में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों ने घर-घर जनसंपर्क के साथ ही रोड शो और रैलियां निकालीं।सुबह से ही सड़कों लाउडस्पीकरों, ढोलों की आवाज के साथ जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे। इस बीच दिन में कई कई बार नौरंगाबाद चौराहा, रामगंज चौराहा, नौरंबाद पुलिस चौकी तिराहा समेत कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर सड़कों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग गलियों में घुस गए। ऐसे में गलियों में भी जाम की स्थिति से लोग जूझते रहे। वहीं बकेवर, लखना, जसवंतनगर, भरथना और इकदिल में भी यही स्थितियां नजर आईं। लोगो ने अपनी अपनी पार्टियो के वोट मांगे