इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए दो युवक भिंड जिले से इटावा की ओर आ रहे थे तभी अचानक जसवंतनगर तहसील के सामने इटावा की ओर से आ रहे ट्रेक्टर से सामने से भिड़ंत हो गयी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे में पवन (21) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी धरई गांव जिला भिंड व इसी गांव के रहने वाले अमित (30) पुत्र रतन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर पवन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमित कुमार की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मध्यप्रदेश के भिंड जिले से शादी समारोह में शामिल होने आए बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया पवन के घर मौत की सूचना पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई म्रतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस मामले की जांच कर रही हे