इटावा ज़िले मे फिर एक वारदात हो गयी चोरो ने एक महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए प्राथमिक विद्यायल भिंडियापुरा में तैनात प्रधानाध्यापिका रीना त्रिपाठी निवासी न्यू कालोनी चौगुर्जी की रहने वाली हैं। रीना त्रिपाठी उदी चौराहे से ऑटो में बैठकर न्यायालय जा रही थीं। पहले से ही पीछा कर रहे मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने कालीबांह मंदिर के पास पहुंचते ही ऑटो में बैठी महिला का पर्स छीन लिया और भाग निकले। पर्स में कुछ जरूरी कागजात थे। वह न्यायालय जा रही थीं। इसके अलावा पर्स में मोबाइल, सोने की अंगूठी, 3500 रुपये और घर व स्कूल की चाबियां थीं। उन्होंने घटना के बाद ऑटो ड्राइवर से बदमाशों का पीछा करने के लिए भी कहा लेकिन पल्सर सवार बदमाश कुछ ही देर में दूर निकल गए। पुलिस छानबीन मे जुटी हे उत्तर प्रदेश मे चोरो का बड़ा आतंक हे सरकार इतनी सख्त हे उसके बावजूद भी घटनाए कम नहीं हो रही हे