उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना। कस्बा रोड पर गुरुवार शाम ट्रक ने बाइक सवार किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल (16) पुत्र राकेश निषाद निवासी कक्का मील वाली गली जवाहर रोड गुरुवार शाम बाजार गया हुआ था। वहां से लौटते वक्त कन्नौज हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार किशोर घायल हो गया। घटना देखकर आसपास लोग इकटठा हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में गंभीर हालत में किशोर को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कराया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे