उत्तर प्रदेश के इटावा। कोतवाली क्षेत्र में टैंपो स्टैंड से बाइक सवार उचक्कों ने एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उसकी जेब में रखे पचास हजार रुपये पार कर दिये। बाद में उसे स्टेशन के पास उतार कर बाइक सवार फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। औरैया जिले के एरवा कटरा निवासी संतोष तिवारी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह 25 जून को किसी काम से शहर में आया था। बस से उतरकर वह टैंपो स्टैंड पर खड़ा हो गया तभी बाइक सवार आकर उसके पास रुका और उसे झासें में लेकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की बात कही। वह उसकी बाइक पर सवार हो गया। तभी रास्ते में उसने एक अन्य व्यक्ति को भी बैठा लिया। रास्ते में उस व्यक्ति ने उसकी जेब मे पडे़ पचास हजार रुपये पार कर दिए। बाइक सवार ने उसे रेलवे स्टेशन के बाहर उतार दिया। जब उसने अपनी जेब देखी तो उसमें रखे रुपये गायब थे। उसने बाइक सवारों को तलाश किया लेकिन उनका पता नहीं चल सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे