उत्तर प्रदेश के इटावा। चकरनगर। उदी- भरेह मार्ग पर नीमडांडा गांव के समीप चकरनगर की तरफ से अपने गांव बरेछा जा रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव बरेछा निवासी गिरीश (30) अपने साथी नितेश के साथ बाइक से चकरनगर आए थे। वहां से दोनों अपने घर जा रहे थे। तभी नीमडांडा के पास किसी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गिरीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग जाने में सफल रहा। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत होने की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गिरीश की मौत हो गई, जबकि नितेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जल्दी ही अज्ञात वाहन को ज्ञात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे