उत्तर प्रदेश के इटावा में बकेवर। नेशनल हाईवे पर सरायमिट्ठे गांव के सामने अवैध कट से बाइक निकालने के दौरान बाइकों की भिड़ंत हो गई। इससे एक बाइक पर सवार मां-बेटे घायल हो गए। जबकि अवैध कट से निकल रहा दूसरा बाइक सवार युवक मौके से भाग जाने में सफल रहा।
औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर निवासी आशीष कुमार रविवार सुबह अपनी मां सोमवती को बाइक से लेकर इटावा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक बकेवर थाना क्षेत्र में सराय मिठ्ठे गांव के सामने पहुंची तभी एक बाइक सवार युवक डिवाइडर पर बने अवैध कट को पार करते हुए आया और आशीष की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही बाइक सवार मां-बेटा हाईवे पर उछलकर गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटे को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि बाइक में टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार युवक बाइक समेत भागने में सफल रहा। एनएचएआई सराय मिठ्ठे गांव के सामने बनाए गए अवैध कट को कई बार बंद करा चुकी है। ग्रामीण बार-बार पत्थरों को हटाकर वहां से निकलने का रास्ता बना लेते हैं। इसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं, एक साल पहले बाइक पर सवार पिता-पुत्र दोनों हाईवे को पार करने के दौरान वाहन की टकरा गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। जिसके बाद एनएचएआई के कर्मचारियों ने अवैध कट को बंद कर दिया था। रविवार को भी बाइक सवार के अचानक निकलने से दूसरी तरफ से बाइक सवार मां-बेटे की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।