उत्तर प्रदेश के इटावा मे एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में जाने वाले भक्तों की सेवा के लिए बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति का भंडारा पंचमुखी हनुमान मंदिर श्री नगर (कश्मीर) में शुरू होगा। यह निर्णय रविवार को शादीलाल धर्मशाला स्थित समिति की हुई बैठक में सर्व सम्मत से लिया गया। बताया कि जुलाई महीने में भंडारा संचालन की व्यवस्था ब्रजेश मिश्र, परमानंद कुशवाहा, शिव कपूर और अगस्त में भंडारा संचालन की व्यवस्था प्रभात कुमार वर्मा व राज कुमार अग्निहोत्री देखेंगे। भक्तों से भंडारा संचालन के सहयोग देने का आग्रह किया गया है। जो भक्त भंडारा के लिए सहयोग करना चाहते हैं वह सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक व शाम को छह बजे से लेकर नौ बजे तक शादीलाल धर्मशाला में स्थित कार्यालय में 25 जून तक जमा करा सकते हैं। बैठक में किशन कुमार पोरवाल, संजय पोरवाल, राजेश राजपूत एडवोकेट, रूप किशोर अग्रवाल,शैलेंद्र सक्सेना,पवन श्रीवास्तव,नरेश चंद्र गुप्ता, राम प्रकाश सविता, श्याम सिंह वर्मा, गोविंद माधव दुबे, नीलू भदौरिया, सर्वेश सिंह चौहान,शिवमंगल सिंह परमार, प्रत्यक्ष मिश्रा, हर्ष अवस्थी, संतोष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।