उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे भारत विकास परिषद तुलसी के नए पदाधिकारियों को दायित्वों की शपथ दिलाई गई। सभी को संस्था के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। पिछले साल श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।मंगलवार को कृष्णापुरम स्थित पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव ने किया। शपथ अधिकारी इंदू कुलश्रेष्ठ ने डॉ कैलाश यादव अध्यक्ष, मंजू सिंह सचिव, अर्चना चौबे कोषाध्यक्ष, करुणा बंसल महिला संयोजिका और अंजू चौधरी को संगठन सचिव को शपथ दिलाई। कार्यक्रम मेंं कवि और सदस्य रोहित चौधरी ने काव्य पाठ किया। करुणा बंसल ने वाणी वंदना प्रस्तुत की।गत वर्ष के श्रेष्ठ कार्यों के लिए सदस्यों में योग संचालिका दीप्ति मित्तल, रश्मि यादव, पंकज कुमार सिंह चौहान, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, मंजू पाल और अवधेश कुमार को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य शिवमंगल सिंह व नरेंद्र नाथ वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ ने परिषद के कार्यक्रमों के बारे में बताया। संचालन वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना ने किया।