उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे बकेवर हाईवे पर ऑटो चालक मानक से अधिक सवारियां भरकर फर्राटा भर रहे हैं। फतेहपुर हादसे के बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। गुरुवार को बकेवर में हाईवे पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बकेवर के भरथना वाईपास चौराहा से ऑटो चालक सवारियां लेकर इटावा जा रहा था। कुड़रिया रजवाह बंबा के पास ऑटो असंतुलित होकर सिक्सलेन लेन हाईवे पर पलट गया। ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो के नीचे दबी घायल सवारियों को निकालकर थाना पुलिस को सूचना दी।जिला अस्पताल पहुंची घायल छात्रा देवयानी द्विवेदी ने बिलखते हुए बताया कि उसके कोई भाई-बहन नहीं है। वह शहर में स्थित केके डिग्री कॉलेज में एमएससी दूसरे सेमेस्टर में रसायन विज्ञान की परीक्षा देने अपने पिता के साथ जा रही थी। अचानक से ऑटो पलटने से हादसा हो गया। इसमें देवयानी के पिता रमाकांत द्विवेदी निवासी लुधियानी गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर ने रमाकांत को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं घायल दंपती पदम सिंह व सूर्य कांति निवासी जैनपुर थाना अजीतमल ने बताया कि उनकी बेटी हैवरा में एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण के लिए गई है। उसे लेने जा रहे थे। रिहान अहमद गांव शेगनपुर थाना अयाना व अभिनंदन सिंह निवासी ककरैया थाना अजीतमल घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो को थाना परिसर में खड़ा करा दिया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे