उत्तर प्रदेश के इटावा मे बकेवर से सवारियां बैठाकर इटावा जा रहा ऑटो सिक्सलेन हाईवे पर असंतुलित होकर बिजौली के पास गड्ढे में जा गिरा जिसमें पांच सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।बुधवार सुबह कस्बा से ऑटो सवारियों को भरकर इटावा जा रहा था, जैसे ही सिक्सलेन हाईवे पर बिजौली ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी संतुलन बिगड़ गया। और ऑटो असंतुलित होकर हाईवे किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। ऑटो पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो को सीधा कर उसके नीचे दबी सवारियों को निकाला।पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राम कुमार निवासी ग्राम निनैया थाना बिधूना औरैया, मनीष व सोनू पुत्र सुभाषचंद्र निवासी खेड़ा महाराजपुर थाना इकदिल के अलावा राजेश कुमार व श्रीकृष्ण पुत्र छोटे लाल निवासी कसऊआ गांव थाना बढ़पुरा आदि सवारियों को उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे