उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे कोर्ट के आदेश पर जसवंतनगर थाने में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।गांव संगावली निवासी मोहित ने बताया कि वह दो दिसंबर 2022 को घर पर था। उसके पिता काम से बाहर गए थे। रात करीब दस बजे पड़ोस में रहने वाली सुमन ने उसे घर आने के लिए कहा। वह बाहर निकला तो सुमन ने चार साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसे घर की ओर खींचा। वह भागकर अपने घर में घुस गया तो उक्त लोग लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। बचाने आई मां और अन्य परिजनों को भी पीट दिया। उसके पांच हजार रुपये लेकर भाग गए। युवक का आरोप है कि वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने गया तो पुलिस ने टरका दिया। इस पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सुमन देवी निवासी सिंगावली, राम प्रकाश निवासी सिरसा की मड़ैंया, निधि निवासी महिला महाविद्यालय इटावा, हरगोविंद निवासी जसवंतनगर व अनिल निवासी महिला महाविद्यालय के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।