उत्तर प्रदेश के इटावाःजिले में चार जनवरी को फार्मा कंपनी के मैनेजर और एम् आर के साथ हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशो को गोली लगी है चार जनवरी को करीब आठ बजे वह अपने मैनेजर अभिषेक गुप्ता के साथ बाइक से मैनपुरी के किशनी से लौट रहे थे। थाना चौबिया क्षेत्र में पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पीछे से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की कार में सवार बदमाशों ने बाइक पर रखे बैग को लूट लिया था। अतुल कुमार मिश्रा निवासी ग्राम भगहर थाना सांडी हरदोई हाल पता भोदमिया वाली गली थाना फ्रेंड्स कालोनी ने थाना चौबिया में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आर से हुई लूटपाट में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। आरोपियों से लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए बताया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है