उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे भरथना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंअरा के अजय कुमार गांव में बंटाई पर खेत लिए हैं। उनके खेत पर गेहूं की कटाई के बाद बचे हुए भूसे को समेटने का काम चल रहा था। इस काम में उनकी पत्नी रेखा देवी (45) भी मदद कर रही थी। शु्क्रवार शाम वह खेत पर भूसा एकत्रित कर रही थी। इसी बीच लगभग साढ़े चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। रेखा कुछ समझ पाती तब तक पास में ही खड़ा पेड़ उसके ऊपर गिर पड़ा। पेड़ के नीचे दबा देखकर आसपास खेतों में मौजूद किसान दौड़े।टहनी हटाकर जब तक उसे निकाला गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा पीपरीपुर गांव में आंधी से छह बिजली के खंभे और मोहल्ला राजागंज में पेड़ टूटकर गिर पड़ा। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया कि आंधी में पेड़ गिरने से महिला दबने की सूचना मिली थी। बारिश और ओलावृष्टि के साथ चली आंधी में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर पड़े। इससे जिले के कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।