उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे मौसम में आए दिन होने वाले उतार चढ़ाव का असर लोगों पर सीधा पड़ रहा है। खानपान में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार बना रही है। गर्मी की वजह से लोग ठंडे पेय पदार्थ और खान पान का सेवन करने की वजह से पेट दर्द, दस्त और डायरिया की चपेट में आते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में करीब एक हजार मरीज आए।जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या करीब एक सप्ताह से बढ़ी चल रही है। साथ ही 60 साल से ऊपर के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रहीं हैं। ऐसे दो वृद्ध महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। चिकित्सक लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखने व खान पान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।चिकित्सक डॉ.शांतनु निगम ने बताया कि लोगों को इस मौसम में विशेषकर शादी विवाह में खान पान के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बताया कि गन्ने के रस में दूषित बर्फ डाले जाने व अस्वच्छ हाथों से पानी के बताशे खाने व हाथ धोकर न खाने की वजह से पेट दर्द के रोगी बढ़ रहे हैं। जबकि कटे और देर के रखे फलों पर मक्खियों के बैठने व शादी विवाह के बचा खाना व सलाद खाने के बाद दस्त और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं।उन्होंने लोगों से धूप से आने के बाद एक दम से ठंडा पानी पीने और लू के दौरान धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।