उत्तर प्रदेश के इटावा में ताखा। धान के रुपये मंडी से लेकर घर लौट रहे किसान की जेब काटकर 55 हजार रुपये उचक्के ने निकाल लिए। बस से उतरने के बाद पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुइता सरैया गांव निवासी रामशंकर सविता गुरुवार सुबह भरथना मंडी से आढ़ती से धान के रुपये लेने गए थे।
दोपहर करीब एक बजे मंडी से रुपये लेकर बस से भरतिया के लिए निकले थे। जब वह भरतिया कोठी चौराहा पर उतरे तो उन्होंने जेब पर हाथ रखा तो जेब फटी मिली। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर मामले की जांच करेंगे और आरोपियों की तलाश की जाएगी।