उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर। रविवार की शाम आंधी- बारिश की वजह से 33 हजार केवी की लाइन में फाल्ट आने से कस्बा बकेवर को आठ घंटे बाद बिजली आपूर्ति मिल सकी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के दो फीडर सराय जलाल व लखना देहात के 35 गांवों के लोगों को 20 घंटे बाद भी बिजली नहीं मिल सकी। टकरूपुर से बकेवर बिजलीघर को आने वाली 33 हजार केवी लाइन में फाल्ट होने और बारिश थमने के बाद बिजली कर्मियों ने फाल्ट ढूंढना शुरू किया, तब जाकर रात करीब साढ़े 11 बजे बकेवर बिजली घर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडरों में से दो फीडरों सराय जलाल वहां लखना देहात फीडरों की लाइन में फाल्ट के चलते रात भर करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति 20 घंटे तक नहीं मिल सकी थी। सराय जलाल फीडर से कुछ गांवों की आपूर्ति सुबह चालू करने के बाद शेष फीडर की आपूर्ति ठप ही बनी रही। सराय जलाल फीडर की लाइन में सोमवार की सुबह से फाल्ट ठीक करने का काम शुरू हुआ लेकिन दोपहर एक बजे तक सराय जलाल फीडर के करीब 15 से 20 गांव की बिजली आपूर्ति फिर भी बहाल न हो सकी। जेई बकेवर वीरेंद्र सिंह ने बताया रात में 33 हजार केवीए की लाइन का फाल्ट ठीक होने के बाद करीब 12 बजे बकेवर बिजलीघर की आपूर्ति बहाल हो पाई थी। आपूर्ति मिलने के बाद जिन फीडरों की लाइनों में फाल्ट नहीं था, उन्हें भी चालू करा दिया गया था। सराय जलाल व लखना देहात फीडरों की लाइन के फाल्ट ठीक कराए जा रहे हैं। सराय जलाल फीडर पर फाल्ट सही कराने का काम चल रहा है। भरथना में बिजली की वजह से दूसरे दिन भी रहीं दुश्वारियां भरथना। एक दिन पूर्व आई आंधी और बारिश के बाद सोमवार को दूसरे दिन भी लोग दुश्वारियों से जूझते रहे। रात भर बिजली नहीं आने से सुबह मोहल्ला राजागंज स्थित ट्यूबवेल नहीं चल सका। इस वजह से मोतीगंज, यादव नगर, कल्याण नगर समेत पांच मोहल्लों में पेयजलापूर्ति प्रभावित रही। पालिका जलकल सुपरवाईजर राकेश यादव ने बताया कि आंधी व तेज बारिश के बाद एक फेस रात भर नहीं आने से ट्यूबवेल बंद रहा। सोमवार की सुबह ओवरहेड टैंक में पहले से भरे पानी की आपूर्ति की दी जा सकी। बिजली अधिकारियों ने बताया सोमवार की दोपहर फेस दुरस्त किया गया। लेकिन सीएचसी परिसर में बने मकानों में फेस नहीं आने से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा। सुबह पेयजल को लेकर स्वास्थ्य कर्मी परेशान रहे।