उत्तर प्रदेश के इटावा। सैफई की एलाइजा जांच में सात व जिला अस्पताल की एलाइजा जांच में 17 डेंगू मरीज समेत 24 और डेंगू पॉजिटिव मरीज निकले। अब तक डेंंगू के 335 मरीज निकल चुके हैं। जबकि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में हुई एनएस-1 जांच में 30 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। इनकी कुल संख्या 486 हो गई है। जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले 21 मरीज भर्ती हैं, जबकि महिला एवं शिशु वार्ड में छह महिलाओं व 17 बच्चों समेत बुखार के कुल 23 मरीज भर्ती हैं।
बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1325 मरीज आए। सुबह आठ बजे से लेकर दिन में साढ़े 12 बजे तक डाॅक्टरों के कक्ष के सामने मरीजों की लाइन लगी हुई थी। जो पिछले दो दिन की चार- चार घंटे की ओपीडी की अपेक्षा तीन गुनी संख्या है। सोमवार को महानवमी के दिन चार घंटे की ओपीडी में 415 मरीज आए, जबकि मंगलवार को विजय दशमी के दिन चार घंटे की ओपीडी में 450 मरीज आए। बुधवार की ओपीडी में 1325 मरीज आए, इनमें खांसी, बुखार, सांस, पेट दर्द इत्यादि के मरीज रहे। अक्तूबर के महीने में जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 25 दिन के अंदर डेंगू के लक्षण वाले 298 मरीज निकल चुके हैं। औसतन लक्षण वाले करीब 11 मरीज निकले।