उत्तर प्रदेश के इटावा बकेवर। जेबकतरों ने बाइक पर लिफ्ट देकर एक वृद्ध की पेंट की जेब काटकर 20 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत नहीं की। भरथना कस्बा के मोहल्ला रानीपुरा निवासी कामता प्रसाद रविवार सुबह भरथना से ऑटो पर बैठकर बकेवर में भरथना ओवरब्रिज के नीचे उतरे। हाईवे से दो किमी दूर सराय मिट्ठे गांव पैदल अपने रिश्तेदार देवेन्द्र कुमार के घर पैसे देने जा रहे थे। जैसे ही वह थोड़ी आगे पहुंचे तभी एक युवक पीछे से बाइक पर सवार होकर आया और इकदिल जाने का रास्ता पूछने लगा। रास्ता बताने पर युवक ने वृद्ध को भी बाइक पर बैठाकर चल दिया। थोड़ा आगे चलने पर एक युवक मिला और उसे वृद्ध के पीछे बैठा लिया और रास्ते में पेंट के अंदर की जेब में रखे 20 हजार रुपये पार कर हाईवे पर सराय सराय मिट्ठे के पास उतारकर चले गये। जब कामता प्रसाद ने पेंट की जेब कटी देखी तो उसके होश उड़ गए। जेब कटने पर चीखने चिल्लाने लगे जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही हे