उत्तर प्रदेश के इटावा में जसंवतनगर। नकली टाटा नमक की जसवंतनगर में बिक्री को लेकर गुरुवार को खाद्य अधिकारी और टाटा नमक कंपनी की अनुसंधान ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों ने छापामारी कार्रवाई की। दो दुकानदारों के पास 158 टाटा नकल के नकली पैकेट बरामद किए हैं। खाद्य अधिकारी कपिल गुप्ता तथा ग्लोबल कंपनी के प्रदीप कुमार सागर निवासी मैनपुरी गुरुवार को कस्बे में पहुंचे। उन्होंने मेसर्स बालाजी ट्रेडर्स, गुलाब बाड़ी तथा जसवंतनगर के मालिक त्रिलोकी नाथ गुप्ता के यहां से टाटा नमक से मिलती-जुलती पैकिंग के 10 पैकेट तथा कचौरा घाट रोड स्थित अनीश पुत्र हरिओम की दुकान से 148 ऐसे पैकेट बरामद किए गए। दोनों दुकानदारों के चार-चार पैकेट सील करने के बाद शेष बचे डेढ़ सौ पैकेट को थाना जसवंतनगर में जमा कराते हुए इन दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टाटा नमक कंपनी के प्रदीप कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में बाजार में टाटा का नकली नमक बिक रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था। थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि खाद्य अधिकारी और इंवेस्टिगेशन अधिकारी की तहरीर के आधार पर इन दोनों दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुकदमे की तफ्तीश कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे