उत्तर प्रदेश के इटावा। ताखा। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें सात क्षेत्र पंचायत व आठ विधायक निधि से सड़कें बनवाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पेयजल समस्या का समाधान भी होगा। बुधवार को बैठक में 10 नए वाटर कूलर लगाए जाने की बात पर सहमति बनी। इसमें एक वाटर कूलर ब्लॉक क्षेत्र के प्रमुख कस्बा ऊसराहार के मुख्य तिराहे पर लगाने तथा अन्य नौ वाटर कूलरों को एक माह में प्रमुख स्थानों पर लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही सात क्षेत्र पंचायत निधि से व आठ विधायक निधि से सड़कों का निर्माण कराने पर सहमति बनी। ब्लॉक क्षेत्र में हुई बोरिंग का मुद्दा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक में मुद्दा उठाया। इसमें उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में हुई बोरिंग का भुगतान किया जा चुका है जबकि धरातल पर अभी तक बोरिंग नहीं कराई गई है। इसकी कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में समय निकाल कर बैठें। इससे आम जनता को इधर-उधर भटकना न पड़े। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी, बीडीओ राजकुमार शर्मा, एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह, एडीओ समाज कल्याण वीरेश यादव ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।