उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे सदर विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों को ठीक कराए जाने, कुछ को बनवाए जाने को लेकर विधायक सरिता भदौरिया ने लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद को प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में कुल 14 सड़कें शामिल हैं। इनमें कुछ का चौड़ीकरण होना है और कुछ पुलिया भी बनाई जाएंगी। विधायक ने मंत्री को बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड बढ़पुरा के तहत सड़कों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाना बहुत जरूरी है। इनमें बाह-उदी मार्ग प्रमुख जिला मार्ग संख्या 138 के किलोमीटर 31से 39 तक लंबाई नौ मीटर का मरम्मत कार्य कराया जाना शामिल है। सदर विधायक ने बताया कि जोहाना संपर्क मार्ग, बढ़पुरा की मड़ैया संपर्क मार्ग, बाल्मीकि मंदिर से पोखरा शंकर जी के मंदिर तक, इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग भोगनीपुर नहर की पटरी होते हुए का कांकरपुरा पुल तक संपर्क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग- दो से देसरमऊ माइनर बंबा की पटरी होते हुए मानिकपुर मोहन तक संपर्क मार्ग, सिंघावली से गमा देवी मंदिर तक व उदी मोड़ चौकी के पास से नगला अजीत तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण शामिल है। जबकि मानिकपुर पृथ्वीपुर मार्ग से कांकरपुर इकदिल मार्ग पर पुलिया, देवीपुर से रूरा मार्ग पर आरसीसी पुलिया, इटावा- मैनपुरी के किलोमीटर पांच से डूंगरी मार्ग पर पुलिया, साइकिल ट्रैक पर पिलुआ मंदिर के पीछे पुलिया, उदी- चकरनगर मार्ग से मिहौली संपर्क मार्ग पर आरसीसी पुलिया, बच्चा बाबा आश्रम से धमना कछार मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव दिया है।