इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजीतनगर निवासी ओमप्रकाश ने बेटी सुमन (24) की शादी सात दिसंबर 2023 को ऊसराहार थाना क्षेत्र के बादरीपूठ गांव निवासी सुग्रीव से की थी। सुग्रीव के पिता शिवकुमार गांव में ही राजकुमार मेमोरियल डॉ. भीमराव आंबेडकर माध्यमिक स्कूल चलाते हैं। सुग्रीव उसी स्कूल में शिक्षक हैं। सुमन ने जनवरी में सीटेट की परीक्षा दी थी। वह स्कूल में पढ़ाती भी थी। ससुर शिवकुमार ने बताया सुमन की रविवार देर शाम तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उनका कहना है कि मायके वालों को फोन से सूचना दे दी थी। तबीयत बिगड़ने पर पिता से लगातार बात हो रही थी। सुमन के भाई विमल ने बताया सुसराल से बहन की मौत की सूचना नहीं मिली थी। उन्हें शाम को सिर्फ ससुरालियों ने तबीयत बिगड़ने की सूचना दी थी।
परिजनों के साथ रात करीब एक बजे सुमन की ससुराल पहुंचे तब मृत अवस्था में मिली। विमल का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बहन की हत्या कर शव स्कूल में रखे थे। शव को वह ठिकाने लगाना चाहते थे। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया तबीयत बिगड़ने से मौत होने की जानकारी मिली है। नायब तहसीलदार प्रीति सिंह की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is etawah