इटावा:
इकदिल कायस्थान निवासी ज्ञानवती पत्नी स्व. कुंजबिहारी नगर पंचायत में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। रविवार को वह ग्राम सितोरा झींझक कानपुर देहात स्थित मायके भाई को देखने गई थीं। सोमवार सुबह जब वह घर लौटीं तो कमरे में अलमारी खुली मिली। इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलिंडर, टीवी के साथ ही जेवर और नकदी चोरी हो गई थी इकदिल थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह को दी। ज्ञानवती ने बताया कि चोर सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 30 हजार रुपये ले गए हैं। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था।