Etawah ऊसराहार थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे गुरूग्राम से लखनऊ जा रही कार ने कुरखा के पास काम कर रहे दो मजदूरों राकेश व पप्पू उर्फ निरमेश निवासी खरगुआ थाना ऊसराहार को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो मजदूरों समेत तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा चालक को झपकी आने से हुआ मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी कुदरैल एक्सप्रेस-वे चौकी पुलिस की टीम ने कार में फंसे चालक सचिन अरोड़ा निवासी सेक्टर-58 गुरूग्राम व घायल मजदूरों को सैफई भेजा।
कार को क्रेन से हटवाकर चौकी पर भेजा। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि चालक को झपकी आने से कार मजदूरों को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दो मजदूर और चालक गंभीर रूप से घायल हैं।