उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर हाईवे पर गुरुवार रात महेवा के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जैक निवासी मोहित (20) और आनंद (19) चचेरे भाई हैं।गुरुवार को गांव से औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में तिलक चढ़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बकेवर थाना क्षेत्र के टिलिटिला के पास डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी विक्रम सिंह और महेवा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह फोर्स मौके पर पहुंच गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आगरा-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई।मामले की जांच की जा रही है