उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जलेसर आगरा मार्ग स्थित गांव गुदाऊ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नीलम उर्फ निलेश, उम्र 30 वर्ष, पुत्र राजवीर सिंह और सोनू, उम्र 35, पुत्र लाखन सिंह, निवासी गांव टेहु रामनगर थाना बरहन जिला आगरा रात्रि 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव रसीदपुर में छोटे भाई की ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद दोनों घायल सड़क किनारे घंटो पड़े रहे। वहीं सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल नीलम को सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी जलेसर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे